5 Star Hotel की Coffee से भी कम पैसे में बनें Doctor, इस कॉलेज की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश
Patna AIIMS Fees: एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए पटना एम्स बेस्ट है. यहां से पढ़ाई के लिए बहुत कम फीस लगती है. वहीं रैंकिंग में भी ये कॉलेज काफी अच्छा है. अगर आप भी पटना एम्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो इससे पहले यहां की फीस देखे लें. पटना एम्स से बीएससी नर्सिंग, MBBS, डेंटल आदि कोर्सेज में पढ़ाई कर सकते हैं.
Patna AIIMS Fees: अगर आप भी बिहार में रहते हुए मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो पटना एम्स (Patna AIIMS) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह कॉलेज अपनी गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए जाना जाता है. हालांकि, किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने से पहले छात्र वहां की पढ़ाई का स्तर और फीस जरूर देखते हैं. अगर आप भी पटना एम्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो इससे पहले यहां की फीस देखते हैं.
Patna AIIMS Admission Process: पटना एम्स का एडमिशन प्रोसेस
- सबसे पहले नीट (NEET) परीक्षा दें और अच्छा स्कोर करें
- इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट की कटऑफ जारी करती है
- योग्य उम्मीदवारों के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की नीट काउंसलिंग शुरू होती है, जिसमें रजिस्ट्रेशन कर हिस्सा लेना होता है
- कॉलेज चयन को अपनी प्राथमिकता (preference) के अनुसार भरें
- इसके बाद, उम्मीदवारों को उनकी पसंद, उपलब्ध सीटें, श्रेणी (category) और नीट स्कोर के आधार पर कॉलेज अलॉट किया जाता है
- एडमिशन मिलने के बाद AIIMS पटना कैंपस जाकर रिपोर्ट करें
- कोर्स फीस जमा करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट कर एडमिशन प्रक्रिया पूरी करें
पटना एम्स क्यों फेमस है?
एम्स पटना एक प्रतिष्ठित और सम्मानित मेडिकल इंस्टीट्यूट है. इसकी स्थापना 2012 में हुई थी. यह पहले Jaya Prakash Narayan All India Institute of Medical Sciences (JPNAIIMS) के नाम से जाना जाता था. पटना एम्स अपने गुणवत्ता वाली शिक्षा और बेहतरीन रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है. यहां से बीएससी नर्सिंग, एमबीबीएस, एमएससी नर्सिंग आदि कोर्स कर सकते हैं.
Patna AIIMS NIRF Ranking: एम्स पटना की एनआईआरएफ रैंकिंग
एनआईआरएफ 2023 रैंकिंग में एम्स पटना ने मेडिकल कैटेगरी में 27वां स्थान हासिल किया, जबकि ओवरऑल रैंकिंग में इसे 101वां स्थान मिला.
Patna AIIMS Eligibility: पटना एम्स शैक्षणिक योग्यता
- एमबीबीएस (MBBS) – 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश) में न्यूनतम 60% अंक (SC/ST के लिए 50%, PwBD के लिए 45%)
- बी.एससी (ऑनर्स) नर्सिंग – 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश) में न्यूनतम 55% अंक
- एमएस (MS) – एमबीबीएस डिग्री (MCI मान्यता प्राप्त) + 1 साल की इंटर्नशिप, न्यूनतम 55% अंक
- एमडी (MD) – एमबीबीएस डिग्री (MCI मान्यता प्राप्त) + 1 साल की इंटर्नशिप, न्यूनतम 55% अंक
- एम.च (M.Ch) – संबंधित स्पेशलाइजेशन में मान्यता प्राप्त डिग्री
- डी.एम (DM) – संबंधित स्पेशलाइजेशन में मान्यता प्राप्त डिग्री
Patna AIIMS Fees: कोर्स और फीस (टोटल फीस)
एम्स पटना (Patna AIIMS Fees) की फीस इतनी कम है कि आप आसानी से इसे दे पाएंगे. यहां एमबीबीएस की फीस (Patna AIIMS fees MBBS) केवल 5,856 रुपये है. इसमें ट्यूशन और हॉस्टल की फीस भी शामिल है. एम्स पटना की कम फीस और गुणवत्ता वाली शिक्षा ही, इस संस्थान की लोकप्रियता बढ़ाती है. यही वजह है कि छात्र एमबीबीएस, बी.एससी नर्सिंग, एमडी और एमएस जैसे कोर्सेज के लिए एम्स पटना को पहली पसंद मानते हैं. आइए, देखें यहां विभिन्न कोर्स की फीस कितनी है-
- MBBS- 5,856 रुपये (टोटल फीस)
- BSc (Hons)- 3,165 रुपये
- PGDM- 21,000 रुपये
- MD- 2,927 रुपये
- PG Diploma- 21,000 रुपये
- MCh- 3,375 रुपये
यह भी पढ़ें- भारत ही नहीं दुनिया का बेस्ट कॉलेज, दाखिले के लगती है लंबी लाइन, पॉकेट मनी जितनी है फीस
यह भी पढ़ें- गंगा किनारे बसे Patna के इस कॉलेज का Placement है शानदार, इस वर्ष CS में हुआ सबसे ज्यादा दाखिला
