IIM ही नहीं इन MBA College में एडमिशन के लिए जरूरी है कैट स्कोर, देखें लिस्ट 

Top MBA College Admission With CAT Score: टॉप एमबीए कॉलेज (Top MBA College) में एडमिशन लेना सभी स्टूडेंट्स का सपना होता है. हालांकि, इसके लिए कैट परीक्षा (CAT Exam) पास करना जरूरी है. क्या आप जानते हैं कि कई नॉन -आईआईएम भी हैं जो कैट स्कोर पर ही दाखिला देते हैं. आइए, जानते हैं इन संस्थानों के नाम.

By Shambhavi Shivani | December 20, 2025 8:02 AM

Top MBA College Admission With CAT Score: कैट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है. अभी केवल फाइनल आंसर की जारी की गई है. जल्द ही रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. इसी के साथ हजारों छात्रों के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि किस टॉप एमबीए कॉलेज (Top MBA College) में एडमिशन लें. CAT 2025 के जरिए इस साल देशभर के 22 आईआईएम सहित 1,000 से ज्यादा प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में दाखिला देंगे. इतना ही नहीं, इस साल कई नॉन आईआईएम संस्थान भी कैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देंगे. आइए, देखें इन कॉलेज की लिस्ट-

Top MBA College: फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय

फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS), दिल्ली विश्वविद्यालय एमबीए कोर्स के लिए एक नामी संस्थान है. यहां गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जाती है. यहां का प्लेसमेंट भी शानदार है. यहां से स्टूडेंट्स एमबीए, एमबीए एग्जीक्यूटिव और पीएचडी कोर्स भी कर सकते हैं.

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गुजरात के गांधीनगर में स्थित एक फेमस लॉ यूनिवर्सिटी है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां एमबीए के कोर्स भी ऑफर किए जाते हैं. एडमिशन कैट स्कोर के आधार पर मिलेगा.

एनआईटीआईई, मुंबई

एनआईटीआईई, मुंबई (National Institute of Industrial Engineering) में कैट स्कोर पर एडमिशन मिलता है. यहां MBA (Master of Business Administration) और MBA (Operations & Supply Chain Management) जैसे कोर्स ऑफर किए जाते हैं.

वाणिज्य विभाग, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय

वाणिज्य विभाग, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय भी एमबीए कोर्स ऑफर करता है. इन कोर्सेज में दाखिला कैट स्कोर (CAT Score) के आधार पर मिलेगा.

Top MBA College: एमएनएनआईटी इलाहाबाद

एमएनएनआईटी इलाहाबाद में भी एमबीए कोर्स ऑफर किए जाते हैं. यहां कैट स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट, भोपाल

1982 में इस संस्थान की स्थापना हुई थी. यहां एमबीए कोर्स ऑफर किए जाते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट, भोपाल में कैट स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा.

प्रबंधन अध्ययन विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (डीएमएस, आईआईटी दिल्ली)

प्रबंधन अध्ययन विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली मैनेजमेंट के लिए जाना जाने वाला संस्थान है. इस विभाग की स्थापना वर्ष 1993 में आईआईटी दिल्ली अधिनियम में किए गए संशोधन के तहत की गई थी. यहां एडमिशन कैट स्कोर के आधार पर मिलेगा.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट (मैनेज), हैदराबाद

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट (मैनेज), हैदराबाद में एडमिशन कैट स्कोर के आधार पर मिलेगा. यहां PGDM in Agribusiness Management (ABM) और PG Diploma in Agricultural Extension Management (PGD-AEM) जैसे कोर्स ऑफर किए जाते हैं.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट, कोलकाता

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (IISWBM), कोलकाता को भारत के पहले प्रबंधन संस्थान के रूप में जाना जाता है. इसकी स्थापना साल 1953 में की गई थी. यहां एमबीए, एमएचआरएम जैसे कई कोर्स कराए जाते हैं. IISWBM में कैट स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा.

यह भी पढ़ें- CAT Result Release Date: पिछले साल कब जारी हुआ था कैट का रिजल्ट? यहां देखें लेटेस्ट अपडेट