मध्य प्रदेश की शान है ये इंजीनियरिंग कॉलेज, यहां से बीटेक करने पर Salary होगी लाखों में 

Best BTech College IIT Indore: आईआईटी से पढ़ना हर स्टूडेंट्स का सपना होता है. आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद प्लेसमेंट भी शानदार मिलता है. NIRF रैंकिंग के अनुसार, आईआईटी इंदौर (IIT Indore NIRF Ranking) 12वीं पोजिशन पर है. ऐसे में आइए जानते हैं यहां कैसे एडमिशन मिलता है और यहां का प्लेसमेंट कैसा है.

By Shambhavi Shivani | December 16, 2025 11:54 AM

Best BTech College IIT Indore: आईआईटी इंदौर उन संस्थानों में से एक है, जहां साइंस और टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होती है. यहां से हर साल हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स पास होकर निकलते हैं. आईआईटी इंदौर में स्टूडेंट्स को बेहतरीन करियर ऑप्शन मिलता है. हालांकि, देश में मौजूद अन्य आईआईटी की तरह ही यहां भी दाखिला लेना इतना आसान नहीं है. सही तैयारी और कड़ी मेहनत के बाद ही एंट्रेंस एग्जाम क्लियर हो पाता है. अगर आप भी यहां एडमिशन लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इस संस्थान में कैसे दाखिला मिलता है और यहां की फीस कितनी है. साथ ही कॉलेज की रैंकिंग, प्लेसमेंट जैसे अन्य डिटेल्स भी जानेंगे.

IIT Indore NIRF Ranking 2025: आईआईटी इंदौर रैंकिंग

2025 में इंजीनियरिंग केटेगरी में IIT इंदौर ने 12 वीं रैंक हासिल की है. यह कॉलेज अपनी क्वालिटी एजुकेशन और प्लेसमेंट आदि के लिए जाना जाता है. आइए, जानते हैं कि यहां एडमिशन किस आधार पर मिलता है.

IIT Indore Admission Process: कैसे मिलेगा आईआईटी इंदौर में एडमिशन?

आईआईटी इंदौर के B Tech कोर्स में एडमिशन लेने के लिए JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा पास करनी होती है. स्टूडेंट्स का 12 वीं में साइंस (फिजिक्स , केमेस्ट्री और मैथ्स) से पास होना जरूरी है. रिजल्ट आने के बाद JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) में शामिल होना पड़ता है. इसके बाद रैंकिंग और कटऑफ के अनुसार, एडमिशन मिलता है.

IIT Indore Courses: आईआईटी इंदौर में कौन-कौन से कोर्स ऑफर किए जाते हैं?

यहां B Tech कोर्स के अलावा कई कॉर्सेज हैं उपलब्ध हैं जैसे MTech, MSc और PhD. विभिन्न कोर्सेज के लिए अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है. MTech और MSc के लिए GATE और JAM जैसे एग्जाम देने होतें हैं. वहीं PhD के लिए GATE , UGC-NET और JRF एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन मिलता है.

IIT Indore Placement Details: यहां देखें प्लेसमेंट डिटेल्स

IIT इंदौर का प्लेसमेंट काफी शानदार है. यहां हर साल देश, विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां छात्रों को प्लेसमेंट देने के लिए आती है. टाटा कैपिटल, गूगल, इंफोसिस जैसे बड़े ब्रांड इनमें शामिल हैं. आईआईटी इंदौर का एवरेज पैकेज 25 लाख -30 लाख रुपये प्रति वर्ष के करीब है. वहीं उच्चतम पैकेज (IIT Indore Placement Highest Package) करोड़ों तक गया है.

IIT Indore Fees: आईआईटी इंदौर फीस

आईआईटी इंदौर में बीटेक कोर्स (IIT Indore BTech Course) की फीस करीब 8-10 लाख रुपये के लगभग है. अलग-अलग कारणों जैसे कि स्कॉलरशिप और कैटेगरी के आधार पर आरक्षण को लेकर फीस कम हो सकती है. फीस हर साल बढ़ाई भी जा सकती है. ऐसे में अधिक जानकारी के लिए आईआईटी इंदौर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

(इस खबर के लिए जानकारी प्रभात खबर की इंटर्न स्मिता ने जुटाई है)

यह भी पढ़ें- IIT Madras Exit Option: अब डिग्री के लिए नहीं करना होगा 5 सालों तक वेट, देखें IIT का नया नियम