BBA के लिए बेस्ट है कोलकाता! मैनेजमेंट करियर बनाने वालों के लिए टॉप कॉलेज की लिस्ट
Top BBA Colleges In Kolkata: कोलकाता हमेशा से शिक्षा के लिए जाना जाता है. यहां बीबीए के कई ऐसे कॉलेज हैं, जो स्टूडेंट्स को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के मौके देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कोलकाता के टॉप बीएड कॉलेज के नाम.
Top BBA Colleges In Kolkata: अगर आपको बिजनेस के क्षेत्र में करियर बनना है तो 12वीं के बाद बीबीए का कोर्स कर सकते हैं. बीबीए यानी कि Bachelor of Business Administration जोकि तीन सालों का कोर्स है. इस कोर्स में स्टूडेंटस को बिजनेस, मैनेजमेंट, मार्केटिंग और फाइनेंस आदि की जानकारी दी जाती है. अगर आपको भी कोलकाता से बीबीए करना है तो यहां हम आपको कुछ चुनिंदा कॉलेज के बारे में बताएंगे.
कोलकाता हमेशा से शिक्षा के लिए जाना जाता है. यहां बीबीए के कई ऐसे कॉलेज हैं, जो स्टूडेंट्स को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के मौके देते हैं. यही कारण है कि हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कोलकाता के बीबीए कॉलेज में आते हैं. आइए जानते हैं कोलकाता के टॉप बीबीए कॉलेज कौन-कौन से हैं और साथ ही इनके फीस स्ट्रक्चर, प्लेसमेंट और इस कोर्स के बाद करियर के अवसर पर नजर डालते हैं.
नोपानी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NIMS),कोलकाता
NIMS कोलकाता यूनिवर्सिटी से संबंध है और बीबीए कोर्स के लिए अच्छा माना जाता है. यह कोर्स 4 साल का होता है , जिसमें 8 सेमेस्टर होते हैं . यहां पढ़ाई के साथ-साथ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर भी फोकस किया जाता है. यहां कई कंपनियां जैसे- Tech mahindra, Wipro, Cognizant, Amazon बीबीए प्लेसमेंट के लिए आती है . जिन स्टूडेंट्स को इस कॉलेज में एडमिशन लेना है ,वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट nims.ac.in चेक कर सकते हैं .
iLEAD कोलकाता
iLEAD कोलकाता का एक मॉडर्न मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट है, जहां इंडस्ट्री-ऑरिएंटेड बीबीए कोर्स पढ़ाया जाता है . यहां स्टार्टअप कल्चर और स्किल डेवलपमेंट में ज्यादा ध्यान दिया जाता है.
JD बिरला इंस्टीट्यूट (JDBI), कोलकाता
JD बिरला इंस्टीट्यूट कोलकाता के प्रसिद्ध बीबीए कॉलेजों में से एक है. अकैडमिक माहौल , फैकल्टी ,अच्छा प्लेसमेंट रिकार्ड की वजह से यह कॉलेज स्टूडेंट्स की पहली पसंद है. इस कोर्स में बिसनेस कम्यूनिकेशन और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाता है. जिन स्टूडेंट्स को बीबीए कोर्स के लिए एडमिशन लेना है ,वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट jdbikolkata.in चेक कर सकते हैं .
ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड लर्निंग इन मैनेजमेंट (EIILM), कोलकाता
यह कॉलेज मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए लोकप्रिय माना जाता है . इस कोर्स में मार्केटिंग, अकाउंटिंग ,ह्यूमन रिसोर्स जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाती है. यहां Tata Zudio, Sony जैसे कंपनी प्लेसमेंट के लिए आती है. ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें प्लेसमेंट संबंधित जानकारी चाहिए वे eiilm.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं .
अमेटी यूनिवर्सिटी, कोलकाता
अमेटी यूनिवर्सिटी का कैंपस मॉडर्न इन्फ्रास्ट्रक्चर और ग्लोबल एक्सपोजर के लिए जाना जाता है. यहां बीबीए के स्टूडेंट्स को कॉर्पोरेट ट्रैनिंग और अच्छी प्लेसमेंट की सुविधाएं भी मिलती हैं. यहां अच्छी प्लेसमेंट और अच्छी कैंपस के कारण हर साल बच्चें अधिक संख्या में एडमिशन लेते हैं . जो स्टूडेंट्स बीबीए कोर्स करने में इच्छा रखते हैं, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट kolkata.amity.edu चेक कर सकते हैं .
– (स्मिता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- हेल्थ सेक्टर में करियर का नया रास्ता, करें MBA हॉस्पिटल एण्ड हेल्थकेयर कोर्स
