भारत के टॉप 5 लॉ कॉलेज, जानें एडमिशन, फीस स्ट्रक्चर और प्लेसमेंट की डिटेल्स

Top Law College in India: भारत के ये टॉप 5 लॉ कॉलेज, जो कानून की पढ़ाई के लिए सबसे बेहतरीन संस्थान माने जाते हैं. इन यूनिवर्सिटीज में अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अनुभवी फैकल्टी, बेहतर प्लेसमेंट्स, आधुनिक सुविधाएं और मजबूत कोर्ट कल्चर सीखने के अवसर मिलते हैं. अगर आप वकालत के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये टॉप 5 लॉ कॉलेज आपके करियर को अच्छा और उज्ज्वल बनाने में मदद करेंगे.

By Smita Dey | December 19, 2025 12:40 PM

Top Law College in India: भारत में कानून (Law) की पढ़ाई आज एक सम्मानजनक और करियर ओरिएंटेड ऑप्शन बन चुकी है. एक अच्छे वकील, जज या लीगल एक्सपर्ट बनने के लिए किसी अच्छे लॉ कॉलेज से पढ़ाई करना बहुत जरूरी होता है. भारत में कई राष्ट्रीय स्तर के लॉ कॉलेज है, जो बेहतरीन पढ़ाई, अनुभवी फैकल्टी और अच्छे प्लेसमेंट के लिए जाने जाते हैं. इसी वजह से लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स भारत के टॉप लॉ कॉलेजों में एडमिशन पाने का सपना देखते हैं. आइए जानते हैं भारत के टॉप 5 लॉ कॉलेज (Top Law College in India) कौन-कौन से हैं.

Top Law College in India: टॉप 5 लॉ कॉलेज

  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरू
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली
  • नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
  • वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज (WBNUJS), कोलकाता
  • गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU), गांधीनगर

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरू

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरू को भारत का नंबर-1 लॉ कॉलेज माना जाता है. यह देश की पहली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी है और कानून की पढ़ाई के लिए यह कॉलेज बहुत पॉपुलर है. यह यूनिवर्सिटी NAAC द्वारा मान्यता प्राप्त है. यहां एडमिशन लेने के लिए CLAT (Common Law Admission Test) एग्जाम देना होता है.

इस कॉलेज की पढ़ाई का स्तर बहुत अच्छा है और सिलेबस मॉडर्न कानूनी जरूरतों के अनुसार तैयार किया जाता है. यहां देश-विदेश के जाने-माने प्रोफेसर और लॉ एक्स्पर्ट्स पढ़ाते हैं. यहां से पढ़कर निकलने वाले स्टूडेंट्स आज सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और नीति निर्माण संस्थानों में अच्छे पोस्ट पर हैं. एनएलएसआईयू , बेंगलुरू में प्लेसमेंट के लिए Deloitte, Cognizant, Genpactऔर KPMG जैसी बड़ी कंपनियां आती हैं. अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट nls.ac.in चेक कर सकते हैं .

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU),दिल्ली

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली भारत के सबसे पॉपुलर लॉ कॉलेजों में से एक है. ये यूनिवर्सिटी कानूनी शिक्षा, रिसर्च और पब्लिक पॉलिसी स्टडीज के लिए जाना जाता है. NLU, दिल्ली का नाम देश के टॉप लॉ संस्थानों (Top Law College in India) में शामिल है. इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को ALLET (All India Law Entrance Test) पास करना होता है .

यह कॉलेज दिल्ली में होने के कारण छात्रों को सुप्रीम कोर्ट, मिनिस्ट्री और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन में जुड़ने का मौका मिलता है.अनुभवी फैकल्टी के साथ यहां केस स्टडी व प्रैक्टिकल नॉलेज पर खास ध्यान दिया जाता है. स्टूडेंट्स को लीगल कंसल्टेंसी, टॉप कॉर्पोरेट और सरकारी संस्थानों में जॉब पाने का अवसर मिलता हैं. इस कॉलेज की फीस लगभग 1,35,000 प्रति वर्ष है. जिन स्टूडेंट्स को एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट nludelhi.ac.in चेक कर सकते हैं .

नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद

NALSAR (नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च) यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद, भारत के प्रमुख लॉ यूनिवर्सिटीज में गिनी जाती है. यह यूनिवर्सिटी अपने मजबूत अकादमिक और अच्छी रिसर्च के लिए जानी जाती है. इस कॉलेज को NAAC द्वारा A++ ग्रेड मिला है. यहां CLAT (Common Law Admission Test) एग्जाम के आधार पर एडमिशन मिलता है. BA LLB और LLM जैसे कोर्स कराए जाते हैं.

नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद में फीस कोर्स के अनुसार बदलती रहती है. BA LLB (Hons) के लिए पहले साल की फीस लगभग 2.62 लाख और LLM के लिए लगभग 1.75 लाख हो सकती है, जिसमें ट्यूशन, हॉस्टल और अन्य फीस शामिल होते हैं. जिन स्टूडेंट्स को इस कॉलेज में एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट nalsar.ac.in चेक कर सकते हैं.

NALSAR Admission Details check here

वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज (WBNUJS), कोलकाता

वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज (WBNUJS), कोलकाता
भारत के सबसे प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में से एक है. यह यूनिवर्सिटी लॉ की पढ़ाई, रिसर्च और अच्छे प्लेसमेंट के लिए जानी जाती है. यह कॉलेज यूजीसी और बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) से मान्यता प्राप्त है. WBNUJS में एडमिशन मुख्य रूप से CLAT (Common Law Admission Test) के जरिए होता है. WBNUJS में प्लेसमेंट के लिए टॉप लॉ फर्म्स और कॉर्पोरेट कंपनियां आती हैं. डिटेल्स लेने के लिए आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट nujs.edu चेक कर सकते हैं.

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU), गांधीनगर

यह भारत के श्रेष्ठ लॉ कॉलेजों (Top Law College in India) में से एक माना जाता है. इसे यूजीसी और बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) से मान्यता प्राप्त है. NIRF 2025 रैंकिंग में इस कॉलेज को 4th रैंक मिला है. इस कॉलेज को NAAC द्वारा A ग्रेड प्राप्त है. यहां लगभग 90% से अधिक UG स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट होता है. GNLU में सालाना फीस लगभग 3,15,000 रुपए हैं .

यह भी पढ़े: लखनऊ के टॉप 4 कॉलेज, जहां एडमिशन मिलना मतलब फ्यूचर सेट