CLAT 2026 Registration: क्लैट 2026 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें डिटेल्स
CLAT 2026 Registration: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLUs) ने क्लैट 2026 के रिजल्ट के साथ ही काउंसलिंग प्रोसेस भी शुरू कर दी है. अगर आप क्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो डिटेल जानकारी इस खबर से हासिल करें.
CLAT 2026 Registration: अगर आप भी लॉ के कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLUs) ने क्लैट 2026 के रिजल्ट के साथ ही काउंसलिंग प्रोसेस भी शुरू कर दी है. अगर आप इस काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते तो इससे पहले काउंसलिंग का शेड्यूल, लास्ट डेट और रजिस्ट्रेशन शुल्क जैसी डिटेल्स के बारे में जान लें.
CLAT 2026 Registration: कब से शुरू हुई है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया?
क्लैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 17 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन करने और फीस जमा करने की लास्ट डेट 27 दिसंबर 2025 (रात 10:00 बजे तक) तय की गई है.
CLAT 2026 Registration: रजिस्ट्रेशन शुल्क क्या है?
क्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन की फीस तय की गई है. जनरल कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स को 30 हजार की रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, बीसी, EWS और PwD कैंडिडेट्स को 20 हजार रुपये की फीस जमा करनी होगी.
CLAT 2026 Registration: रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
रजिस्ट्रेशन के समय स्टूडेंट्स को इन डॉक्यूमेंट्स को जमा करना होगा-
10वीं और 12वीं मार्कशीट
क्लैट 2026 का एडमिट कार्ड
प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
डोमिसाइल सर्टिफिकेट
क्लैट काउंसलिंग का शेड्यूल
क्लैट 2026 की काउंसलिंग टोटल पांच राउंड में होगी. पहली अलॉटमेंट लिस्ट 7 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी. इसके बाद दूसरी लिस्ट 22 जनवरी और तीसरी 5 फरवरी को आएगी. पहले तीन राउंड में जिन स्टूडेंट्स को सीट मिलेगी, उन्हें 24 अप्रैल 2026 तक यूनिवर्सिटी फीस जमा करनी होगी. चौथे और पांचवें राउंड की प्रक्रिया 15 मई 2026 को संपन्न होगी.
CLAT 2026 Registration: कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.com पर जाएं.
- यहां होम पेज पर आपको लॉगिन करना होगा और अपनी डिटेल्स भरनी होगी.
- इसके बाद कांउसलिंग राउंड के लिए रजिस्टर करें.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें.
- इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर दें.
- भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- SSC CGL टियर 1 का रिजल्ट जारी, ssc.gov.in पर करें चेक
