दिल्ली में BTech के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, Google और Microsoft में प्लेसमेंट के लिए हैं मशहूर

Top BTech College in Delhi: अगर आप BTech करना चाहते हैं और दिल्ली में पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम की है. यहां बताए गए टॉप 5 कॉलेज आपके लिए सही विकल्प हैं. ये 5 कॉलेज अपनी बेहतर पढ़ाई, अनुभवी फैकल्टी, बेहतर प्लेसमेंट और करियर ग्रोथ के लिए मशहूर हैं. सही कॉलेज का चुनाव करने से पहले कॉलेज की डिटेल्स यहां देख सकते हैं.

By Smita Dey | December 20, 2025 4:44 PM

Top BTech College in Delhi: दिल्ली टेक्नोलॉजी की पढ़ाई का एक बड़ा केंद्र है. यहां कई ऐसे पॉपुलर कॉलेज है जो बेहतरीन पढ़ाई, मॉडर्न लैब, अनुभवी फैकल्टी और शानदार प्लेसमेंट के लिए जाने जाते हैं. हर साल लाखों स्टूडेंट्स BTech (इंजीनियरिंग) के लिए दिल्ली के टॉप कॉलेजों में एडमिशन लेने का सपना देखते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि दिल्ली के टॉप बीटेक कॉलेज (Top BTech College in Delhi) कौन-कौन से हैं.

Top BTech College in Delhi : टॉप 5 बीटेक कॉलेज

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली
  • दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU), दिल्ली
  • नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT), दिल्ली
  • इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), दिल्ली
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), दिल्ली

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली

आईआईटी दिल्ली भारत के सबसे पॉपुलर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट (Top BTech College in Delhi) में से एक हैं. यहां हर साल लाखों स्टूडेंट्स BTech, MTech और PhD में एडमिशन लेने का सपना देखते हैं. आईआईटी दिल्ली शिक्षा, रिसर्च और इनोवेशन के लिए जाना जाता है. इस कॉलेज को इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेन्स का दर्जा दिया गया है.

आईआईटी दिल्ली में बीटेक में एडमिशन लेने के लिए JEE Main और JEE Advanced एग्जाम पास करना पड़ता है और फिर JoSAA Counselling के जरिए सीट अलॉटमेंट की जाती है. टॉप रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को ही आईआईटी दिल्ली में एडमिशन मिलता है. बीटेक कोर्स की फीस लगभग 2-2.5 लाख प्रतिवर्ष है. SC और ST स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी मिलती हैं.

आईआईटी दिल्ली का प्लेसमेंट रिकार्ड देश में सबसे बेहतर माना जाता है. यहां प्लेसमेंट के लिए Google, Apple, Microsoft और Goldman Sachs जैसी टॉप कंपनियां आती हैं. अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट iitd.ac.in चेक कर सकते हैं .

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU), दिल्ली

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU), दिल्ली के प्रमुख सरकारी इंजीनियरिंग
कॉलेजों (Top BTech College in Delhi) में से एक है. DTU को उसकी अच्छी पढ़ाई और शानदार प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है. इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए JEE Main एग्जाम पास करना होता है. JEE Main रैंक के आधार पर सीट अलॉट किया जाता है. यहां BTech कोर्स की फीस लगभग 1.9-2.3 लाख प्रति वर्ष है.

DTU का प्लेसमेंट रिकार्ड काफी मशहूर है. यहां Amazon, Adobe और Flipkart जैसी कंपनियां प्लेसमेंट देने के लिए आती हैं. जिन स्टूडेंट्स को इस कॉलेज में एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट dtu.ac.in चेक कर सकते हैं.

DTU Delhi BTech Admission Details Check Here

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT), दिल्ली

यह दिल्ली की एक प्रमुख सरकारी टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी है. यह यूनिवर्सिटी अपने क्वॉलिटी एजुकेशन, मॉडर्न कैंपस और अच्छे प्लेसमेंट के लिए जानी जाती है. यहां JEE Main एग्जाम क्वॉलिफाइ करने के बाद ही एडमिशन मिलता है. इस कॉलेज में BTech कोर्स की फीस लगभग 2-2.5 लाख प्रति वर्ष हैं. Google,Infosys और Microsoft जैसी कंपनियां स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देती हैं. ऐसे में जिन छात्रों को BTech कोर्स करना हैं, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट nsut.ac.in पर जाकर एडमिशन की डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), दिल्ली

IIIT दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित एक पॉपुलर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (Top BTech College in Delhi) है. यह इंस्टीट्यूट खास तौर पर कंप्यूटर साइंस, आईटी, AI और डेटा साइंस जैसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए जाना जाता है. यहां बीटेक कोर्स में रिसर्च और इंडस्ट्री-ऑरिएंटेड पढ़ाई में ज्यादा ध्यान दिया जाता है.

इस कॉलेज में BTech कोर्स की फीस लगभग 4-4.5 लाख प्रतिवर्ष होती हैं. IIIT दिल्ली का प्लेसमेंट खासकर CSE और AI ब्रांच में बहुत शानदार होता है. इस कोर्स से रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट iiitd.ac.in भी चेक कर सकते हैं.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), दिल्ली

यह इंस्टीट्यूट आज के समय में शिक्षा, रिसर्च और प्लेसमेंट के सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. NIT टैग होने के कारण इसकी देशभर में अच्छी पहचान है. इस कॉलेज को इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेन्स का दर्जा दिया गया है. यहां एडमिशन के लिए JEE Main एग्जाम पास करना होता है. JEE Main All India Rank के आधार पर सीट अलॉटमेंट किया जाता है.

यहां BTech कोर्स की फीस लगभग 1.5-2 लाख प्रतिवर्ष है. यहां टॉप कंपनीज जैसे TCS, Wipro और Samsung स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देने आती हैं. कॉलेज में एडमिशन लेकर प्लेसमेंट तक की अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट nitdelhi.ac.in चेक कर सकते हैं .

यह भी पढ़ें : भारत के टॉप 5 लॉ कॉलेज, जानें एडमिशन, फीस स्ट्रक्चर और प्लेसमेंट की डिटेल्स