38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : निगम ने हटाया अतिक्रमण, बाइक चालकों से वसूला जुर्माना

मंगलवार व बुधवार को दो दिनों में ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं लगाने वाले बाइक चालक और पीछे बैठने वाले का भी जमकर चालान काटा. ट्रैफिक पुलिस ने दो दिनों में 177 वाहनों की जांच की.

देवघर : डीसी के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. निगम की टीम टावर चौक से पटेल चौक, केसरवानी आश्रम, भोला पंडा पथ, सरदार पंडा पथ होते हुए बाबा मंदिर वीआइपी गेट तक पहुंची. इस दौरान बाबा मंदिर वीआइपी गेट के पास खड़ी 12 बाइकों से जुर्माना वसूला गया. इसके बाद निगम की टीम टावर चौक से राय एंड कंपनी होते हुए बाजला चौक तक गयी. राय एंड कंपनी चौक के पास दो बाइक और दो कार चालकों से सड़क पर गाड़ी खड़ी करने पर जुर्माना वसूला गया. इसके बाद बाजला चौक से प्राइवेट बस स्टैंड व अंत में बाजला चौक से परिसदन तक टीम ने निरीक्षण किया. दोनों जगहों पर अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी दी गयी. नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा ने बताया कि सभी जगहों पर सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए अंतिम चेतावनी दी गयी है. गुरुवार को सामान जब्त कर ली जायेगी. इस अभियान में सहायक नगर आयुक्त राजीव रंजन 2, नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, मृणाल कुमार व पुलिस बल मौजूद थे.


दो दिनों में 166 दोपहिया वाहनों से 8.59 लाख वसूला जुर्माना

मंगलवार व बुधवार को दो दिनों में ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं लगाने वाले बाइक चालक और पीछे बैठने वाले का भी जमकर चालान काटा. ट्रैफिक पुलिस ने दो दिनों में 177 वाहनों की जांच की, जिसमें 166 दोपहिया वाहनों से आठ लाख 59 हजार 59 रुपये का जुर्माना वसूला. वहीं 32 दोपहिया चालकों का लाइसेंस जब्त करने के साथ 11 वाहनों को जब्त कर लिया. यह जानकारी सीसीआर डीएसपी ने दी.

Also Read: देवघर : सारठ थाना क्षेत्र के सुखजोरा गांव में छापेमारी के दौरान हुआ था पुलिस पर हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें