25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो क्या 1 अप्रैल से पटरियों पर दौड़ने लगेंगी सभी पैसेंजर ट्रेन? जानिए रेलवे ने क्या दिया जवाब

Indian Railways News : मीडिया में सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आई थीं कि आगामी 1 अप्रैल से देश भर में सभी ट्रेनें शुरू हो जाएंगी. इसके बाद रेलवे की ओर से ये बयान जारी किया गया है. खबरों में इस बात का जिक्र किया गया कि होली और कोरोना वायरस के प्रसार के वर्तमान हालातों के मद्देनजर सरकार की ओर से ये फैसला किया गया है.

  • ट्विटर के जरिए इंडियन रेलवे ने दी पैसेंजर ट्रेनों के दोबारा परिचालन की जानकारी

  • देश में लागू लॉकडाउन के समय से ही सभी पैसेंजर ट्रेनों की सेवाएं कर दी गईं बंद

  • इस समय 300 से अधिक स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का हो रहा परिचालन

Indian Railways News : भारतीय रेलवे ने शनिवार को यह साफ कर दिया है कि फिलहाल, सभी पैसेंजर ट्रेनों को दोबारा शुरू किए जाने को लेकर कोई तारीख तय नहीं की गई है. रेलवे ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि इस वक्त देश में 65 प्रतिशत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. वहीं, जनवरी से 250 और ट्रेनें शुरू की गई हैं. उसने बताया कि सभी ट्रेनों की फिर से शुरुआत के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है. रेलवे ग्रेडेड तरीके से ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रहा है.

इससे पहले मीडिया में सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आई थीं कि आगामी 1 अप्रैल से देश भर में सभी ट्रेनें शुरू हो जाएंगी. इसके बाद रेलवे की ओर से ये बयान जारी किया गया है. खबरों में इस बात का जिक्र किया गया कि होली और कोरोना वायरस के प्रसार के वर्तमान हालातों के मद्देनजर सरकार की ओर से ये फैसला किया गया है. हालांकि, रेलवे की ओर से यह बताया है कि फिलहाल सभी ट्रेनों को चलाने के लिए उसकी कोई तय योजना नहीं है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल मार्च में लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सभी सामान्य पैसेंजर ट्रेन सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद राजधानी ट्रेनों से शुरू करते हुए ग्रेडेड तरीके से ट्रेनों की शुरुआत की गई. फिलहाल, देशभर में केवल कोव‍िड स्‍पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं. हालांकि, त्योहारी सीजन में रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन किया था. अब जब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, तो रेलवे सभी ट्रेनों को चलाने की योजना पर काम कर रहा है.

इस समय 300 से अधिक स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके अलावा, मुंबई में लोकल ट्रेनों की बहाली भी जारी है. अब तक फिलहाल 95 फीसदी लोकल ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगी हैं. मुंबई में वेस्टर्न रेलवे रूट पर 704 लोकल ट्रेन चल रही हैं, जिनमें 3.95 लाख मुसाफिर सफर कर रहे है. वहीं सेंट्रल रेलवे रूट पर 706 लोकल ट्रेने चलाई जा रही हैं.

Also Read: 1 अप्रैल से महंगे हो जाएंगे मोबाइल हैंडसेट, अब 12 फीसदी के बजाय 18 फीसदी देना होगा टैक्स

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें