Senior Citizen Fixed Deposit: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक ने 1 से 5 साल की अवधि में ब्याज दरों को 49 से 160 आधार अंकों तक कर दिया है. रेगुलर ग्राहक अब सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी योजना में निवेश करके 9.10 फीसदी तक इंटरेस्ट प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, वरिष्ठ नागरिक पांच साल की एफडी पर 9.60 फीसदी ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने 05 मई 2023 से एफडी पर ब्याज दरों को संशोधित किया है. संशोधन के बाद, SSFF ने सामान्य ग्राहकों से 4.00 प्रतिशत से 9.10 प्रतिशत की ब्याज दर पर 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी मंजूर करना शुरू कर दिया है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी के लिए नई दरें 4.50 प्रतिशत से 9.60 प्रतिशत के बीच हैं. बयान में बैंक ने कहा कि नियमित ग्राहकों को अब 5 साल की एफडी राशि पर 9.10 फीसदी ब्याज दर मिल सकती है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 9.60 फीसदी ब्याज दर मिल सकती है.
एक साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 6.85 फीसदी ब्याज दर एवं सीनियर सिटीजन को 7.35 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, 2 साल की एफडी पर ग्राहकों को 8.5 फीसदी ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी ब्याज मिलेगा. जबकि, 999 दिनों की एफडी पर ग्राहकों को 9 फीसदी ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 9.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसके अलावा, 3 साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.25 फीसदी ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. साथ ही 4 साल की एफडी पर ग्राहकों को 6.75 फीसदी ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. 5 साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 9.1 फीसदी ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 9.6 फीसदी ब्याज मिलेगा.