20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold-Silver Price: दिवाली-धनतरेस पर 62 हजार के पार जाएगा सोना, 340 रुपये टूटा दाम, जानें क्या है आज का भाव

Gold-Silver Price Today: एक तरफ त्योहारी सीजन शुरू होने से कीमतों में तेजी आयी है, ऐसे में सोने की खरीदारी बढ़ी है. दूसरी तरफ, इजरायल-हमास के बीच युद्ध के कारण कच्चे तेल कीमतों में तेजी आयी है. रुपये का मूल्य में बड़ी गिरावट हुई है. इसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा. इससे सोने में निवेश बढ़ेगा.

Gold-Silver Price Today: भारतीय बाजार में लंबे समय तक सोने के दाम में गिरावट के बाद अब इसकी चमक बढ़ने लगी है. एक तरफ त्योहारी सीजन शुरू होने से कीमतों में तेजी आयी है, ऐसे में सोने की खरीदारी बढ़ी है. दूसरी तरफ, इजरायल-हमास के बीच युद्ध के कारण कच्चे तेल कीमतों में तेजी आयी है. रुपये का मूल्य में बड़ी गिरावट हुई है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा. इससे सोने में निवेश बढ़ेगा. सोने में निवेश निवेशकों को रिस्क कवर करने में मदद करेगा. ऐसे में बताया जा रहा है कि दिवाली-धनतेरस तक सोने की कीमत 62 हजार के पार जा सकती है. वहीं, गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 340 रुपये की गिरावट आई, जबकि दस ग्राम कीमती धातु 60,110 रुपये में बिकी. चांदी की कीमत अपरिवर्तित रही. एक किलोग्राम चांदी की कीमत 74,100 रुपये है. 22 कैरेट सोने की कीमत 310 रुपये गिरी. इसके बाद, सोना 55,100 रुपये पर बिक रहा है. मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर 60,110 रुपये है. जबकि, दिल्ली में 60,260 रुपये, बेंगलुरु में 60,110 और चेन्नई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 60,330 रुपये है.

अमेरिकी बाजार में भी लुढ़का सोना

मंगलवार को मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 55,100 रुपये है. जबकि, दिल्ली में 55,250 रुपये, बेंगलुरु में 55,100 रुपये और चेन्नई में दस ग्राम 22 कैरेट सोना 55,300 रुपये पर बिक रहा है. आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के इस सप्ताह के भाषण से पहले, जो आगामी ब्याज दर निर्णयों को आगे बढ़ा सकता है, ट्रेजरी की पैदावार में बढ़ोतरी के कारण अमेरिकी सोने की कीमतें मंगलवार को कम हो गईं. 0121 GMT तक हाजिर सोना 0.2 प्रतिशत गिरकर 1,916.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया और अमेरिकी सोना वायदा 0.2 प्रतिशत गिरकर 1,929.90 डॉलर पर आ गया. दुनिया के सबसे बड़े सोना-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट ने कहा कि सोमवार को उसकी होल्डिंग्स 0.80 प्रतिशत गिरकर 855.45 टन हो गई. खान मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, अफ्रीका में सोने के शीर्ष उत्पादकों में से एक, माली में औद्योगिक सोने का उत्पादन 2023 के लिए पूर्वानुमानित 67.7 टन तक पहुंचने या उससे भी अधिक होने की उम्मीद है. हाजिर चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 22.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, प्लैटिनम 890.81 डॉलर पर स्थिर रहा और पैलेडियम 0.1 फीसदी बढ़कर 1,144.96 डॉलर पर पहुंच गया. दिल्ली और मुंबई में एक किलोग्राम चांदी फिलहाल 74,100 रुपये पर कारोबार कर रही है. चेन्नई में एक किलोग्राम चांदी 77,500 रुपये पर कारोबार कर रही है.

Also Read: Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल के भाव में बड़ी राहत, नोएडा से लेकर पटना तक में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

कमजोर हाजिर मांग से सोना-चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली. सोने की कीमत 393 रुपये की गिरावट के साथ 59,015 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 393 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,015 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 13,848 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,925.40 डॉलर प्रति औंस रह गया. चांदी की कीमत 367 रुपये की गिरावट के साथ 70,920 रुपये प्रति किग्रा रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 367 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,920 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 20,568 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.68 प्रतिशत की हानि के साथ 22.74 डॉलर प्रति औंस रह गयी.

Also Read: Adani Vizhinjam Port: केरल में गौतम अदाणी 20 हजार करोड़ निवेश कर बना रहे नया पोर्ट, जानें क्यों है बेहद खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें