वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) बुधवार यानी आज 2022-23 के आम बजट से पहले कृषि क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगी. इसके अलावा उद्योग संघों, किसान संगठनों और अर्थशास्त्रियों और स्टेक होल्डर्स और जानकारों के साथ भी विचार विमर्श किया जाएगा. बता दें कि ये बैठक वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए होगी. इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दी गई है.
जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) पहली बैठक कृषि क्षेत्र के जुड़े विशेषज्ञों के साथ करेंगी जबकि दूसरी बैठक एग्रो-प्रोसेसिंग इंडस्ट्री से जुड़े स्टेकहोल्डर्स और दूसरे जानकारों क साथ करेंगी. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है जिसे देखते हुए सभी बैठकों को दोपहर के बाद रखा गया है. इन बैठकों में वित्त मंत्रालय के दूसरे प्रमुख अधिकारी भी वित्त मंत्री के साथ उपस्थित होंगे.
ट्वीट के जरिए दी जानकारी
वित्त मंत्रालय(Finance Ministry) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर बैठकों की जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी आम बजट 2022-23 के संबंध में 15 दिसंबर 2021 से नई दिल्ली में विभिन्न हितधारक समूहों के साथ अपने बजट-पूर्व परामर्श की शुरुआत करेंगी. बैठकें वर्चुअल आयोजित की जाएंगी.
Finance Minister Smt. @nsitharaman will start her Pre-Budget consultations with different stakeholder Groups from tomorrow, 15th Dec 2021 in New Delhi in connection with the forthcoming General Budget 2022-23. The meetings will be held virtually. (1/2)@nsitharamanoffc @PIB_India
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 14, 2021
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए बजट पेश होने में 2 महीने बचे हुए हैं. 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश करने वाली हैं. बजट पेश करने से पहले ऐसा माना जा रहा है कि वित्त मंत्री कृषि क्षेत्र, एग्रो-प्रोसेसिंग उद्योग, बड़े उद्योगजगत के प्रतिनिधि, के अलावा स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र के जानकारों के साथ बैठक करेंगी. वहीं, चालू वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 10 फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि कोरोना महामारी के असर से भारत की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.