13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिना आधार मिलेंगे सब्सिडी वाले सिलेंडर

नयी दिल्ली : सरकार ने आज दोहराया कि सब्सिडी आधारित एलपीजी सिलिंडर की सीमा को बढ़ाकर प्रति वर्ष 12 कर दिया है. लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि करीब 60 प्रतिशत लोगों को एलपीजी और पीएनजी कनेक्शन के दायरे में लाया गया है और अब शत […]

नयी दिल्ली : सरकार ने आज दोहराया कि सब्सिडी आधारित एलपीजी सिलिंडर की सीमा को बढ़ाकर प्रति वर्ष 12 कर दिया है. लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि करीब 60 प्रतिशत लोगों को एलपीजी और पीएनजी कनेक्शन के दायरे में लाया गया है और अब शत प्रतिशत लोगों को इसके दायरे में लाने का इरादा है.

उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो गैस कनेक्शन के लिए अतिरिक्त आउटलेट और केंद्र खोले जायेंगे. मंत्री ने कहा, सरकार ने सब्सिडी आधारित एलपीजी सिलिंडर की सीमा को बढ़ाकर प्रति वर्ष 12 कर दिया है. सपा के शैलेंद्र कुमार ने सांसदों को गैस कनेक्शन के लिए कूपन देने का आग्रह किया, जिस पर मंत्री ने कहा, हम इस पर विचार करेंगे.

गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वालों (बीपीएल) को एलपीजी कनेक्शन के सवाल पर मोइली ने कहा कि करीब 96 प्रतिशत बीपीएल परिवार एक परिवार के आधार पर साल में छह एलपीजी सिलिंडर से कम उपयोग करते हैं. मोइली ने कहा कि औसतन साल में एक करोड़ गैस कनेक्शन दिये जाने हैं और इसमें विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों को तवज्जो दी जाती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें