नयी दिल्ली: नोटबंदी के बाद जनधन खातों में जमा राशि में जोरदार इजाफा हुआ है, लेकिन करीब 23 प्रतिशत जनधन खाते अभी भी ऐसे हैं जिनमें एक पैसा भी नहीं है. सात दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में 25.8 करोड जनधन खातों में शुद्ध रुप से 288 करोड़ रुपये जमा हुए. इस तरह इन खातों में कुल जमाराशि 74,610 करोड रुपये पर पहुंच गई है. नोटबंदी के बाद करीब एक महीने में जनधन खातों में जमा में 29,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, लेकिन शून्य शेष वाले खातों की संख्या 22.9 प्रतिशत पर कायम है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.