नयी दिल्ली: देश में नियुक्ति गतिविधियां जनवरी, 2014 में इससे पिछले महीने की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़ गईं. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.मासिक ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियों पर निगाह रखने वाले नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स के अनुसार यह सूचकांक जनवरी में दिसंबर की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़कर 1,466 पर पहुंच गया. सालाना आधार पर यानी जनवरी, 2013 की तुलना में इसमें 15 फीसद का इजाफा हुआ.
पिछले तीन माह के दौरान नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स औसतन 4 प्रतिशत की दर से बढ़ा है.इन्फो एज समूह के अध्यक्ष वित्त एवं मुख्य वित्त अधिकारी अंबरीष रघुवंशी ने कहा, ‘‘आगामी आम चुनावों तथा वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों की वजह से देश में नियुक्तियों में सुधार हुआ है.’’ जॉब पोर्टल नौकरी.काम की मालिक कंपनी इन्फो एज है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.