13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुंदै ने पेश किया सेडान कार ‘एक्सेंट’ मॉडल

नयी दिल्ली : हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट सेडान कार एक्सेन्ट को बाजार में पेश किया. इस वैश्विक लांच के साथ ही भारत के वाहन उद्योग में हुंदै ने कॉम्पैक्ट सेडान वर्ग में भी पैठ बना ली है.कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एस सिओ ने यहां […]

नयी दिल्ली : हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट सेडान कार एक्सेन्ट को बाजार में पेश किया. इस वैश्विक लांच के साथ ही भारत के वाहन उद्योग में हुंदै ने कॉम्पैक्ट सेडान वर्ग में भी पैठ बना ली है.कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एस सिओ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विश्व स्तरीय कार एक्सेंट को मुख्य रुप से भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है. एक्सेंट, गुणवत्ता के उच्च मानकों के साथ भारतीय उपभोक्ताओं के प्रति हुंदै की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है.’’ एक्सेंट पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी.

उल्लेखनीय है कि हुंदै की नई कार मारति सुजुकी की डिजायर और होंडा अमेज को टक्कर देगी. यह कार इस साल के मार्च में बाजार में आने की उम्मीद है. कंपनी ने अगले दो साल में चार नये मॉडल पेश करने की योजना बनायी है और यह नया मॉडल उन्हीं चार में से एक है. इस योजना में एक कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) भी शामिल है जिनके जरिये हुंदै बाजार में अपनी उपस्थिति को सुदृढ़ करने की योजना रखती है. उल्लेखनीय है कि देश के वाहन बाजार में काम्पैक्ट सेडान कार का बाजार सबसे तेजी से बढ़ रहा है. इससे पहले कल टाटा मोटर्स और फोर्ड ने भी इस खंड में अपनी नई कारों का अनावरण किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें