नयी दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने देश के तेल एवं गैस भंडारों के फिर से आकलन के लिए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों का एक दल गठित किया. देश में तेल एवं गैस भंडार के बारे में दो दशक पहले लगाये गये अनुमान अब पुराने पड़ने के बीच यह कदम उठाया गया है.
मंत्रालय के एक बयान के अनुसार यह दल देश की सभी 26 अवसादी बेसिन की हाइड्रोकार्बन संभावनाओं का नये सिरे से आकलन करेगा. यह पुनर्आकलन 2001 से तेल एवं गैस खोजों के मद्देनजर किया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.