20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की तेल एवं गैस संभावनाओं का नये सिरे से आकलन चाहते हैं मोइली

नयी दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने देश के तेल एवं गैस भंडारों के फिर से आकलन के लिए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों का एक दल गठित किया. देश में तेल एवं गैस भंडार के बारे में दो दशक पहले लगाये गये अनुमान अब पुराने पड़ने के बीच यह कदम उठाया गया है. मंत्रालय […]

नयी दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने देश के तेल एवं गैस भंडारों के फिर से आकलन के लिए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों का एक दल गठित किया. देश में तेल एवं गैस भंडार के बारे में दो दशक पहले लगाये गये अनुमान अब पुराने पड़ने के बीच यह कदम उठाया गया है.

मंत्रालय के एक बयान के अनुसार यह दल देश की सभी 26 अवसादी बेसिन की हाइड्रोकार्बन संभावनाओं का नये सिरे से आकलन करेगा. यह पुनर्आकलन 2001 से तेल एवं गैस खोजों के मद्देनजर किया जाएगा.इस तरह का अध्ययन दो दशक पहले किया गया था जबकि 15 अवसादी बेसिन का अध्ययन हुआ था. अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी :आईईए: ने पिछले साल उस अनुमान से भारत की तेल एवं गैस संसाधन संभावना 206 अरब बैरल तेल एवं तेल समतुल्य गैस आंका. इस दल में ओएनजीसी तथा आयल इंडिया के प्रमुख तथा हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय के अधिकारी भी शामिल होंगे.टीम संसाधनों का यह आकलन ओएनजीसी के केडीएम इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन (केडीएमआईपीई) देहरादून में करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें