नयी दिल्ली : कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए बाजार नियामक सेबी ने अपने स्थायी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना (एनपीएस) शुरू करने की योजना बनाई है. सूत्रों ने कहा, ‘‘एनपीएस के तहत इस योजना को पेश करने का फैसला अगले सप्ताह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक में रखा जाएगा.’ फिलहाल नियामक की कोई पेंशन योजना नहीं है. हालांकि, सेबी अपने कर्मचारियों को भविष्य निधि कोष (पीएफ) की सुविधा प्रदान करता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.