बेंगलुर : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, इंफोसिस की लोकोपकार के काम करने वाली इकाई इंफोसिस फाउंडेशन ने भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं शैक्षणिक संस्था (आईआईएसईआर) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर तबके के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में मदद मिल सके.
इंफोसिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि समझौते का लक्ष्य है आर्थिक रूप से कमजोर तबके के छात्रों को छात्रवृत्ति, फेलोशिप और यात्रा भत्ते के जरिए उच्च गुणवत्ता वाली विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान का मौका प्रदान करना.
कंपनी ने कहा कि समझौते के मुताबिक ‘द इंफोसिस एंडाओमेंट फंड’ के तौर पर पांच करोड़ रुपये के कोष के जरिए सालाना कम से कम 50 छात्रों को फायदा पहुंचाया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.