17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज चुकाने में चूक तो एसबीआई में नौकरी के लिए नहीं कर सकेंगे आवेदन

हैदराबाद: अगर आप देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कर्ज व क्रेडिट कार्ड आदि के भुगतान के अपने इतिहास को दुरुस्त रखें क्योंकि बैंक उन प्रत्याशियों के आवेदन स्वीकार नहीं करेगा जिनका इस मामले में रिकार्ड खराब रहा हो. एसबीआई लिपिकीय संवर्ग में […]

हैदराबाद: अगर आप देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कर्ज व क्रेडिट कार्ड आदि के भुगतान के अपने इतिहास को दुरुस्त रखें क्योंकि बैंक उन प्रत्याशियों के आवेदन स्वीकार नहीं करेगा जिनका इस मामले में रिकार्ड खराब रहा हो. एसबीआई लिपिकीय संवर्ग में फिलहाल कनिष्ठ एसोसिएट्स (ग्राहक सपोर्ट तथा बिक्री) तथा कनिष्ठ कृषि सहयोगी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है. इसमें यह कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों को ऋणचुकाने का रिकार्ड खराब है, वह देश के सबसे बडे बैंक के लिये योग्य नहीं होंगे.

हाल में जारी विज्ञापन के अनुसार जिन उम्मीदवारों के चरित्र और नैतिकता के संदर्भ में कोई विपरीत रिपोर्ट है तो वे भी पद के लिये आवेदन देने के लिये पात्र नहीं होंगे. एसबीआई ने अभ्यर्थियों से पदों के लिये आवेदन देने से पहले सिबिल से अपने ऋणइतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी है. क्रेडिट इनफार्मेशन ब्यूरो लि. (सिबिल) लोगों के कर्ज एवं क्रेडिट कार्ड से संबंधित भुगतान के रिकार्ड को रखता है.
एसबीआई ने कहा, ‘‘जिन उम्मीदवारों ने ऋण लौटाने, क्रेडिट कार्ड बकाये के भुगतान में चूक की है और जिनके खिलाफ सिबिल या अन्य एजेंसियों की प्रतिकूल रिपोर्ट है, वे पद के लिये आवेदन देने को लेकर पात्र नहीं होंगे.’ इसको देखते हुए कुछ बैंक कर्मचारी संगठनों ने बैंक से वैसे छात्रों को नियमों से छूट देने को कहा है जिन्होंने शिक्षा ऋणले रखा है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें