लंदन : भारत की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील पर वेल्स के कारखाने दुर्घटना के लिए 25,000 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा कंपनी को 8,320 पाउंड कानूनी खर्च के लिए भी देना होगा. इस दुर्घटना में एक कर्मचारी घायल हो गया था.
लानेली में ट्रॉसस्टर संयंत्र में एक कर्मचारी के घायल होने की घटना के मामले में टाटा स्टील की ब्रिटेन की इकाई को सुरक्षा कमियों का दोषी पाया गया है. इस दुर्घटना में कर्मचारी के हाथ में गंभीर चोट आई थी. यह कर्मचारी पिछले 34वर्ष से कारखाने में काम कर रहा है. यह दुर्घटना 6 दिसंबर, 2012 को हुई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.