12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक मोबाइल कंपनी ने कहा, करीना के ब्रांड एम्बैसडर बनने से मिलेगा फायदा

इस्लामाबाद: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल फोन का ब्रांड एम्बैसडर बनाने वाली कंपनी का कहना है कि उनके आने से ‘नई उर्जा’ आएगी और उसकी स्थिति और मजबूत होगी. कंपनी के इस कदम के बाद पाकिस्तान में इसका काफी विरोध हो रहा है सोशल साइट पर लोगों ने […]

इस्लामाबाद: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल फोन का ब्रांड एम्बैसडर बनाने वाली कंपनी का कहना है कि उनके आने से ‘नई उर्जा’ आएगी और उसकी स्थिति और मजबूत होगी. कंपनी के इस कदम के बाद पाकिस्तान में इसका काफी विरोध हो रहा है सोशल साइट पर लोगों ने कहा है कि पाकिस्तान में मॉडल और अभिनेत्रियों की कमी नहीं है कंपनी को किसी पाकिस्तानी कलाकार को मौका देना चाहिये थे. दूसरी ओर कंपनी करीना कपूर को ब्रांड एम्बैसडर बना कर काफी खुश है.

33 वर्षीय अभिनेत्री ने क्यूमोबाइल के साथ अनुबंध किया है और यह पाकिस्तान का अब तक का सबसे महंगा विज्ञापन अनुबंध है.क्यूमोबाइल के अध्यक्ष एवं सीईओ जीशान अख्तर ने कहा, ‘‘उनका व्यक्तित्व और जलवा तथा एक के बाद एक हिट फिल्मों ने हमें उन्हें अपनी ब्रैंड एम्बैसडर बनाने की प्रेरणा दी. इसके अलावा बॉलीवुड में उनका जो दर्जा है उसे देखते हुए हम अपनी कंपनी के लिए इससे कम की तमन्ना नहीं कर सकते थे.’’ करीना को अनुबंधित करना खासा महंगा सौदा है. पिछले साल उन्होंने भारत की एक शराब कंपनी के साथ 5 करोड़ का विज्ञापन अनुबंध किया था.

यह पूछे जाने पर कि इस विज्ञापन के लिए करीना ने क्या कीमत ली है, जिसकी शूटिंग थाइलैंड में की जाएगी, जीशान ने कहा, ‘‘हम इसे कीमत नहीं निवेश मानते हैं और इसे बताया नहीं जा सकता क्योंकि यह सीक्रेट है.’’करीना क्यूमोबाइल के प्रमुख फोन ‘नोएर क्वाडकोर जैड4’ का विज्ञापन करेंगी, जिसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है. 32 जीबी की इंटरनल मेमरी और 2 जीबी रैम, मोशन और एयर जैश्चर के साथ इसकी कीमत 35,000 रखी गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें