लंदन: भारतीय मूल के उद्योगपति और लिबर्टी समूह के संस्थापक संजीव गुप्ता ने आज औपचारिक तौर पर टाटा स्टील के स्कॉटलैंड के घाटे वाले संयंत्रों का नियंत्रण संभाल लिया. गुप्ता ने टाटा के पोर्ट टालबोट के संयंत्र के अधिग्रहण की भी इच्छा जताई है. उन्होंने इसे डालजेल और क्लाइजब्रिज के दो स्टील प्लेट परिचालनों को फिर शुरू करने और उनके पुनरोद्धार की दिशा में एक नया अध्याय बताया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.