नयी दिल्ली : वित्तमंत्री पी चिदंबरम विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश करने को प्रोत्साहित करने के लिए 26 मई को दुबई जा रहे हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चिदंबरम की दुबई में वहां के वित्तमंत्री से मिलने की योजना है. इसके अलावा वे सरकारी संपत्ति कोषों के अधिकारियों से भी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.
उल्लेखनीय है कि देश में विदेशी निवेश को बढावा देने के लिए चिदंबरम दुनिया भर के प्रमुख देशों की यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले वह हांगकांग, सिंगापुर, यूरोप, जापान, जर्मनी, कनाडा व अमेरिका में निवेशक बैठक कर चुके हैं. चिदंबरम इस समय ब्रिटेन, फ्रांस व कतर की यात्रा पर हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.