मुंबई : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) जनवरी से अपनी सभी कारों की कीमतों में 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी. यह फैसला लागत बढ़ने और रुपये की विनिमय दर में गिरावट और ऊंची मुद्रास्फीति को देखते हुए किया जा रहा है.
देश में 2.89 लाख रुपये से लेकर 26.69 लाख रुपये की कारें बेच रही है. इनमें सैंट्रो, आइ10, सेडान वेरना और सोनाटा प्रमुख हैं. कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट ( बिक्री एवं विपणन ) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मौजूदा चुनौतीपूर्ण स्थितियों में लागत का दबाव लगातार बढ़ रहा है. इससे कीमत बढ़ोतरी बेहद जरूरी हो गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.