चाकन: वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा ने आज विशेष तौर पर पहली बार कार खरीदने वालों और युवाओं को ध्यान में रखकर एक काम्पैक्ट एसयूवी, ‘केयूवी 100′ पेश की है जिसकी कीमत 4.42 लाख रुपये है. यह पेट्रोल खंड में कंपनी की पहली कार है. कंपनी ऐसे खरीदारों को ध्यान में रख रही है जो मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और हुंदै की ग्रैंड आई10 जैसी हैचबैक एसयूवी खरीदना चाहते हों. महिंद्रा ने इस बात पर जोर दिया कि केयूवी100 की कीमत 4.42 लाख रुपये से 6.76 लाख रुपये के बीच है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.