नई दिल्ली : नवंबर, 2013 में देश का निर्यात 5.86 प्रतिशत बढ़कर 24.6 अरब डालर रहा. इस दौरान आयात के घटकर ढाई साल के निचले स्तर पर आने से व्यापार घाटा कम हुआ है.
विदेश व्यापार महानिदेशक अनूप पुजारी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि इस साल नवंबर में आयात 16.37 प्रतिशत घटकर 33.83 अरब डालर पर आ गया जो मार्च, 2011 के बाद सबसे कम है. आलोच्य माह के दौरान व्यापार घाटा 9.22 अरब डालर रहा जो बीते साल की इसी अवधि में 17.2 अरब डालर था. नवंबर, 2013 में सोना-चांदी का आयात घटकर 1.05 अरब डालर रह गया जो बीते साल की इसी अवधि में 5.4 अरब डालर था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.