13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढांचागत क्षेत्र के वित्तपोषण के लिए नये वित्तीय उत्पाद होने चाहिये : एसबीआई

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई )की चेयरपर्सन अरंधतिभट्टाचार्य ने ढांचागत क्षेत्र की परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए नये उत्पाद पेश किए जाने की जरुरत जताई है. भट्टाचार्य ने पिछले सप्ताहांत पूंजी बाजार पर यहां आयोजित एक संगोष्ठी में यह जरुरत जताई. उन्होंने कहा, भविष्य की ओर देखें तो ढांचागत परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए नये […]

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई )की चेयरपर्सन अरंधतिभट्टाचार्य ने ढांचागत क्षेत्र की परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए नये उत्पाद पेश किए जाने की जरुरत जताई है.

भट्टाचार्य ने पिछले सप्ताहांत पूंजी बाजार पर यहां आयोजित एक संगोष्ठी में यह जरुरत जताई. उन्होंने कहा, भविष्य की ओर देखें तो ढांचागत परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए नये उत्पाद तैयार करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि एक नये ढांचे की आवश्यकता है जिसमें हर पांच साल में आस्तियों का पुनर्वितपोषण किया जाता है.

भट्टाचार्य ने कहा कि इस संबंध में अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जाना चाहिए. इनमें पेंशन कोष और बीमा कंपनियों को शामिल करने के विकल्प पर भी गौर किया जा सकता है जो कि लंबे समय के लिये धन उपलब्ध करा सकते हैं. उन्होंने कार्पोरेट बॉंड बाजार को भी अधिक व्यापक बनाने पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि इस समय ढांचागत परियोजनाओं का ज्यादातर वित्तपोषण बैंक कर रहे हैं जिनके पास दीर्घकालिक धन उपलब्ध नहीं है और ढांचागत क्षेत्र के निर्माताओं को अल्पकाल में ही कर्ज वापसी के लिये मजबूर होना पड़ता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें