वाशिंगटन : भारत के शीर्ष उद्योगपति रतन टाटा अमेरिका की एक प्रमुख वैचारिक एवं शोध ईस्ट वेस्ट सेंटर के निदेशक मंडल के फिर से सदस्य चुने गए.पचहत्तर साल के टाटा की इस निदेशक मंडल में लंबे समय बाद वापसी हो रही है. वह इससे पहले 1993 से 2004 के बीच इस संस्था के साथ कई बार काम कर चुके हैं. ईस्ट वेस्ट सेंटर ने जापान की लासन कंपनी के मुख्य कार्यकारी ताकेशी निइनामी को भी निदेशक मंडल के लिए चुना है.
होनोलूलू स्थित इस संस्थान के निदेशकमंडल में 18 सदस्य हैं जिनमें से 5 की नियुक्ति अमेरिका के विदेश मंत्री और 5 की हवाई के गवर्नर द्वारा की जाती है. हवाई के गवर्नर, अमेरिका के शिक्षा एवं संस्कृति विभाग के सहायक मंत्री और हवाई विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट इसके पदेन सदस्य हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.