12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक में बस में आग लगने से 7 मरे, 40 घायल

हवेरी : उत्तरी कर्नाटक के हवेरी जिले में आज तड़के बेंगलूर से मुंबई जा रही एक बस मार्ग विभाजक से टकराई और फिर उसमें आग लग गई जिससे 7 लोगों की जल कर मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. घायलों में से 6 की हालत गंभीर बताई जाती है.पुलिस ने बताया कि […]

हवेरी : उत्तरी कर्नाटक के हवेरी जिले में आज तड़के बेंगलूर से मुंबई जा रही एक बस मार्ग विभाजक से टकराई और फिर उसमें आग लग गई जिससे 7 लोगों की जल कर मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए.

घायलों में से 6 की हालत गंभीर बताई जाती है.पुलिस ने बताया कि वातानुकूलित मल्टीएक्सेल वोल्वो बस बीती रात 51 यात्रियों को लेकर बेंगलूर से रवाना हुई लेकिन तड़के करीब दो बज कर 30 मिनट पर कुनिमेली पुल के समीप यह हादसा हो गया.

बस में सवार ज्यादातर यात्री आपात द्वार से बाहर कूद गए.हवेरी जिले के पुलिस अधीक्षक शशि कुमार ने बताया कि बस का चालक बच गया और फरार बताया जाता है जबकि उसका एक सहायक मारा गया. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.

पुलिस ने बताया कि सभी शव इतनी बुरी तरह जले हुए हैं कि उनकी पहचान नहीं की जा सकती. शिनाख्त के लिए उनका डीएनए परीक्षण करने की जरुरत पड़ सकती है.पुणे जा रहे एक यात्री ने बस की आपात खिड़की का शीशा तोड़ कर उसे खोला जिससे कई लोग जलती बस से बाहर निकलने में सफल रहे.

बस के एक यात्री ने बताया कि जब बस मार्ग विभाजक से टकराई तो डीजल की टंकी से रिसाव होने लगा जिससे आग लग गई. देखते ही देखते बस आग की लपटों में घिर गई.पुलिस ने बताया कि बस के क्लीनर सहित गंभीर रुप से घायल लोगों का हुबली के अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामूली तौर पर घायल लोगों का हवेरी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि 28 यात्री मुंबई के थे और वे कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन नगम की बस से वापस कर्नाटक चले गए.करीब एक पखवाड़े पहले ही आंध्रप्रदेश के महबूबनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंगलूर से हैदराबाद जा रही एक वोल्वो बस के मार्ग विभाजक से टकराने के बाद उसमें आग लग गई थी. इस हादसे में 45 लोग मारे गए थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें