नयी दिल्ली: मोबाइल ब्राडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से दूरसंचार कंपनी आइडिया ने 15 नवंबर के बाद छह महीने के लिये अपनी 2जी सेवा शुल्क में 90 फीसद तक और 3जी सेवा में 33 फीसद तक कटौती की है.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि घटी दरों की यह योजना कंपनी के प्री.पेड और पोस्ट.पेड दोनों तरह के उपभोक्ताओं पर लागू होगी.
विज्ञप्ति में कहा गया है ‘‘आइडिया नेटवर्क के 3.30 करोड़ मौजूदा और नये ग्राहक अब 2जी और 3जी प्रीपेड और पोस्टपेड हैंडसेट पर अब घटी दरों का लाभ उठा सकते हैं. यह पेशकश 15 नवंबर 2013 से प्रभावी होकर 6 महीने के लिये उपलब्ध होगी.’’वोडाफोन इससे पहले देशभर में अपने शुल्क दरों में 80 प्रतिशत तक कमी ला चुकी है जबकि भारतीय एयरटेल ने जून में पंजाब और हरियाणा में दरों में 90 प्रतिशत तक कटौती की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.