13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से उड़ेंगे ड्रीमलाइनर

नयी दिल्ली : एयर इंडिया अपने घरेलू परिचालन में ड्रीमलाइन विमानों का इस्तेमाल मंगलवार को से फिर शुरू करेगी जबकि अंतरराष्ट्रीय परिचालन में इन विमानों को 22 मई से काम में लिया जायेगा. इस बीच सरकार ने मंगलवार को कहा कि कंपनी मौजदा वित्त वर्ष में अपनी लागत में 2,000 करोड़ रुपये की कटौती करेगी. […]

नयी दिल्ली : एयर इंडिया अपने घरेलू परिचालन में ड्रीमलाइन विमानों का इस्तेमाल मंगलवार को से फिर शुरू करेगी जबकि अंतरराष्ट्रीय परिचालन में इन विमानों को 22 मई से काम में लिया जायेगा.

इस बीच सरकार ने मंगलवार को कहा कि कंपनी मौजदा वित्त वर्ष में अपनी लागत में 2,000 करोड़ रुपये की कटौती करेगी. कंपनी को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व कोयंबतूर में अपनी परिसंपत्तियों के इस्तेमाल से 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त धन मिल सकता है. इसके अलावा तेल कंपनियों द्वारा एयर इंडिया को 500 करोड़ रुपये की रियायत दिये जाने की संभावना है.

इसके अलावा कर्मचारी खर्च में कमी, ऋण पर ब्याज, कार्यशील पूंजी व बुकिंग एजेंसी कमीशन में बचत आदि से कंपनी को 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राजस्व मिलेगा. नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने बताया कि ड्रीमलाइनर विमान की पहली वाणिज्यिक उड़ान बुधवार को दिल्ली व कोलकाता के बीच होगी.

छह बोइंग 787 विमानों में से दो में बैटरी में आगवाली घटना के बाद पहले ही बदलाव किया जा चुका है. ड्रीमलाइनर की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान 22 मई से शुरु होगी. कंपनी दिल्ली से बर्मिंघम और सिडनी व मेलबर्न मार्ग पर अगस्त, रोम व मिलान के लिए अक्तूबर तथा मास्को के लिए अगले साल से इन विमानों का इस्तेमाल करेगी.

सिंह ने कहा कि एयर इंडिया के पास मौजूदा छह में से बाकी चार ड्रीमलाइनर विमान इस महीने के आखिर तक परिचालन में होंगे. बोइंग ऐसे आठ और विमान दिसंबर तक दे देगी जिससे कुल संख्या 14 हो जायेगी. कंपनी ने कुल 27 ड्रीमलाइनर विमानों के आर्डर दिये हैं. उल्लेखनीय है कि बैटरी में आग लगने की घटना के बाद से ही दुनिया भर में ड्रीमलाइनर विमानों का परिचालन 17 जनवरी से बंद है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें