17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रुलायेगा प्‍याज, लासलगांव में थोक भाव 30 रुपये किलो से नीचे

नयी दिल्ली : प्याज आपूर्ति में सुधार और इसके निर्यात पर लागू प्रतिबंध के चलते एशिया की सबसे बडी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज का थोक बिक्री मूल्य 30 रुपये किलो से नीचे आ गया. नासिक स्थित राष्ट्रीय बागवानी एवं शोध न्यास (एनएचआरडीएफ) के आंकडों के अनुसार प्याज का थोक बिक्री मूल्य आज […]

नयी दिल्ली : प्याज आपूर्ति में सुधार और इसके निर्यात पर लागू प्रतिबंध के चलते एशिया की सबसे बडी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज का थोक बिक्री मूल्य 30 रुपये किलो से नीचे आ गया. नासिक स्थित राष्ट्रीय बागवानी एवं शोध न्यास (एनएचआरडीएफ) के आंकडों के अनुसार प्याज का थोक बिक्री मूल्य आज लासलगांव में घटकर 28.50 रुपये किलो रह गया जो अगस्त में एक समय 57 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था.

एनएचआरडीएफ के निदेशक आर. पी. गुप्ता ने बताया, ‘आयात से घरेलू स्तर पर प्याज उपलब्धता में सुधार तथा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में खरीफ प्याज की ताजा आवक को देखते हुये आने वाले महीनों में इसके दाम में और कमी आने की उम्मीद है.’अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में लासलगांव में प्याज का थोक बिक्री मूल्य 20 से 30 रुपये किलो के दायरे में रहने की उम्मीद है. सरकारी उपक्रम एमएमटीसी ने प्याज की घरेलू आपूर्ति बढाने और बढती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए चीन और मिस्र से 2,000 टन प्याज आयात के लिए अनुबंध किया है.

प्याज का आयात करने के अलावा सरकार ने न्यूनतम निर्यात मूल्य को बढाकर निर्यात पर अंकुश लगाया है, प्याज का स्टॉक रखने की सीमा को सीमित कर और जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर प्याज की घरेलू उपलब्धता को बढाने और कीमतों को नियंत्रित करने की दिशा में काम किया है. एनएचआरडीएफ के अनुसार कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में खेतों से प्याज निकासी का काम जोर शोर से चल रहा है जबकि महाराष्ट्र में यह अभी शुरू ही हुआ है.

गुप्ता ने कहा, ‘यद्यपि कमजोर बरसात के कारण महाराष्ट्र में उत्पादन कम हो सकता है लेकिन देश का उत्पादन लगभग पिछले वर्ष के उत्पादन के आसपास ही रहेगा.’ फसल वर्ष 2014-15 (जुलाई से जून) में प्याज उत्पादन एक करोड 87 लाख टन हुआ जो उसके पिछले वर्ष के 1.94 करोड टन के उत्पादन के मुकाबले कम रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें