नयी दिल्ली : वित्तमंत्री पी चिदंबरम कल सार्वजनिक (पीएसयू) बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे ताकि इन बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों, ऋण वृद्धि तथा वित्तीय निष्पादन की समीक्षा की जा सके.
वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बैठक के एजेंडे में बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों पर चर्चा शामिल है. इसके अलावा लक्षित क्षेत्रों को ऋण वृद्धि पर भी विचार विमर्श होगा. सार्वजनिक बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियां जून तिमाही के आखिर तक बढ़कर 1.76 लाख करोड़ रपये हो गई जो 31 मार्च 2013 को 1.55 लाख करोड़ थीं.
बैठक के दौरान वित्तमंत्री बैंकों से कह सकते हैं कि वे त्योहारी सीजन के दौरान वाहन, आवास तथा उपभोक्ता सामान जैसे क्षेत्रों को निम्न ब्याज दर पर कर्ज देने के लिए जरुरी अतिक्ति कोष के बारे में आकलन दें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.