अहमदाबाद : गुजरात एनआरइ कोक लिमिटेड को उसके 20 फीसदी स्टॉक पवन चक्की व्यापार को बेचने की अनुमति बोर्ड से मिल गयी है. इसके तहत कंपनी 218.75 करोड़ रुपये की जुटाने का अनुमान लगाया है. एक नियामक फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि ‘गुजरात एनआरइ कोक लिमिटेड को 87.5 मेगावाट की कुल पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता के लिए गुजरात में अपनी 62 पवन चक्कियों की बिक्री के लिए अपने शेयरधारकों से मंजूरी मिल गयी है,’
सोमवार को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गयी थी. कंपनी ने कहा कि दो फेज में पूरे पवन चक्की बेचने की बात हो चुकी है. इस पर समझौता हो चुका है. कंपनी ने कहा कि देश में उद्योग के परिदृष्य में उम्मीद के अनुसार कंपनी कदम से कदम मिलाकर काम करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.