नयी दिल्ली: सरकार को इलेक्टानिक्स विनिर्माण योजना एमएसआईपीएस के तहत बीते 12 महीने में लगभग 1.10 लाख करोड़ रुपये मूल्य के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय में अतिरिक्त सचिव अजय कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,‘ बीते एक साल में इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र में 1,10,000 करोड़ रुपये मूल्य के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.’ वे यहां पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्टरी द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.