मुंबई: कपड़ा मंत्रालय ने कपास तथा सूती धागे के निर्यात के लिए प्रोत्साहनों को बहाल करने का समर्थन किया है और कहा है कि चुनौतियों के बावजूद यह क्षेत्र वृद्धि की राह पर है.केंद्रीय कपड़ा मंत्री के एस राव ने यहां फिक्की के एक कार्य्रकम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, हम फोकस मार्केट स्कीम(एफएमएस)के कपास तथा सूती धागा निर्यातकों को देय निर्यात प्रोत्साहनों को बहाल करने के मुद्दे पर वाणिज्य मंत्रालय को लिखेंगे. वाणिज्य मंत्रालय ने इन प्रोत्साहनों को हाल ही में वापस ले लिया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.