10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल्डरों की छवि अच्छी नहीं, मकान खरीदने वालों को बचायेंगे हम : नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : मकान बनाने वाले बिल्डरों की खराब छवि को ध्यान में रखते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिल्डरों से मकान खरीदने वालों की सुरक्षा का वादा किया और कहा कि इस बारे में एक विधेयक संसद के मानसून सत्र में आगे बढाया जायेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि शहरों की विकास योजनाओं के […]

नयी दिल्ली : मकान बनाने वाले बिल्डरों की खराब छवि को ध्यान में रखते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिल्डरों से मकान खरीदने वालों की सुरक्षा का वादा किया और कहा कि इस बारे में एक विधेयक संसद के मानसून सत्र में आगे बढाया जायेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि शहरों की विकास योजनाओं के बारे में समग्र दृष्टि का अभाव रहता है. शहरों का विस्तार वहां के प्रशासक नहीं बल्कि बिल्डर करते हैं. ‘हमारे देश में चाहे-अनचाहे बिल्डर लॉबी की छवि अच्छी नहीं है.’

मोदी ने आज यहां शहरी विकास से जुडी तीन योजनाओं की शुरुआत के अवसर पर ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उपभोक्ता संरक्षण को लेकर काफी संवेदनशील है. ‘एक गरीब आदमी अपनी पूरी बचत को मकान खरीदने में लगा देता है, लेकिन जब उसके साथ धोखा होता है तो वह सब कुछ गंवा बैठता है.

ऐसे गरीब और छोटे उपभोक्ता को बचाने के लिये संसद में एक विधेयक लाया गया है. इस विधेयक को संसद के आगामी सत्र में पारित कराने के प्रयास किये जायेंगे.’ संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर तीन सप्ताह तक चलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें