14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2020 में 1.4 अरब हो जाएगी भारत में मोबाइल कनेक्शन की संख्या

मुंबई : दूरसंचार उपकरण निर्माता एरिक्सन की एक रपट में अनुमान लगाया गया है कि भारत में मोबाइल फोन उपकरण और सेवाओं की कीमतें मुनासिब होने के मद्देनजर मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 2020 तक बढकर 1.4 अरब हो जाएगी. 2014 के अंत में यह 97 करोड थी. आज जारी एरिक्सन मोबिलिटी रपट में कहा गया […]

मुंबई : दूरसंचार उपकरण निर्माता एरिक्सन की एक रपट में अनुमान लगाया गया है कि भारत में मोबाइल फोन उपकरण और सेवाओं की कीमतें मुनासिब होने के मद्देनजर मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 2020 तक बढकर 1.4 अरब हो जाएगी. 2014 के अंत में यह 97 करोड थी.

आज जारी एरिक्सन मोबिलिटी रपट में कहा गया है कि जीएसएम-ईडीजीई उपभोक्ताओं की संख्या 2015 में बढकर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच जाएगी. इसके बाद इसमें कमी आयेगी क्योंकि उपभोक्ता आगे 3जी सेवाओं की तरफ बढेंगे.
इसमें कहा गया है कि 2020 तक एलटीई (4जी) उपभोक्तओं की संख्या बढकर 23 करोड या कुल ग्रहाकों की करीब 17 प्रतिशत होगी. रपट में कहा गया कि डब्ल्यूसीडीएमए-एचएसपीए के उपभोक्ताओं की संख्या 2020 तक बढकर 62 करोड हो जाएगी जो 2014 में 12 करोड थी और कुल खरीद में इसका योगदान 45 प्रतिशत होगा.
रपट में कहा गया है स्मार्टफोन सस्ते होने से भारत में मोबाइल ब्राडबैंक की दर भी सस्ती होगी. स्मार्टफोन खरीदने वालों की संख्या 2020 तक 75 करोड हो जाएगी जो 2014 में 13 करोड थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें