नयी दिल्ली : आइएटीए ने नियंत्रण खत्म होने की वजह से होने वाली विमान दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए एयरलाइन परिचालकों के लिए कल कुछ नये नियम जारी किये हैं.
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आइसीएओ) के मानदंडों व व्यवहार के आधार पर तैयार अपसेट प्रिवेंशन एंड रिकवरी ट्रेनिंग (यूपीआरटी) अनिवार्यताएं यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी (इएएसए) ने उद्योग के प्रमुख विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श के बाद तैयार की हैं.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी यूरोपीय एयरलाइंस और कमर्शियल बिजनेस जेट परिचालकों को इन प्रावधानों को अप्रैल, 2016 तक लागू करना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.