नयी दिल्ली : बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान होने के मद्देनजर सब्जियों की कीमत आनेवाले दिनों में बढने की आशंका है. यह बात उद्योग मंडल एसोचैम ने अपने अध्ययन में कही. एसोचैम-स्कायमेट वेदर के संयुक्त अध्ययन में कहा है कि तैयार फसल को कम से कम 25-30 प्रतिशत नुकसान से गेहूं की खरीद प्रभावित हुई है जो आम तौर पर अप्रैल से शुरू होती है.
रिपोर्ट में कहा गया कि आम, केला, अंगूर, चने जैसी फसलें भी प्रभावित हुई हैं और इसका असर उनकी कीमत पर देखा जा सकता है. गेहूं, तिलहन, दाल और फल-सब्जी जैसी मुख्य रबी फसलों पर बेमौसम बारिश का असर हुआ है. टमाटर, फूलगोभी और धनिया जैसी फसलें सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं.
एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने यह रपट जारी करते हुए कहा ‘बेमौसम बारिश के अलावा तापमान भी कम हो गया है और इससे फसलों पर असर हो सकता है. अगले कुछ दिनों में इसका बोझ उपभोक्ताओं पर पड सकता है और सब्जियों की कीमत 20-25 प्रतिशत बढ सकती है.’
रावत ने कहा कि इस बेमौसम बारिश से कीटों की आशंका भी बढ गयी है. सरकारी अनुमान के मुताबिक इस महीने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 14 राज्यों में 106.73 लाख करोड हेक्टेयर के दायरे में बोई गई रबी फसल बर्बाद हुई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.