मुंबई: भारतीय रुपया अपनी गिरावट बरकरार रखते हुए आज अपराह्न के कारोबार के दौरान 64.45 के अब तक के न्यूनतम स्तर पर आ गया. विदेश में डालर की मजबूती के बीच बैंकों और आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की लगातार मांग और भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट के कारण रुपया बड़े दबाव में आ गया. रुपया डालर के मुकाबले अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में गिरावट के साथ 63.45 पर खुला जबकि कल बंद का स्तर 63.25 था हालांकि बाद में दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर गिर कर 64.45 प्रति डालर के नए न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था.
दोपहर कारोबार में सेंसेक्स 393 अंक लुढ़का
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती लाभ को बरकरार नहीं रख पाया और साफ्टवेयर निर्यातक तथा औषधि कंपनियों में मुनाफावसूली के कारण दोपहर के कारोबार में 392.99 अंक नीचे चला गया है. रपये के रिकार्ड निचले स्तर पर जाने के बाद मुनाफावसूली की गयी.
तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय तेजी के साथ 18,567.70 अंक पर चला गया था लेकिन दोपहर तीन बजे के करीब 2.17 प्रतिशत लुढ़ककर 17,853.05 अंक पर चला गया. सेंसेक्स कल 61 अंक गिरकर 18,246.05 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 107.55 अंक या 1.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,293.90 अंक पर बंद हुआ. इस बीच, डालर के मुकाबले रुपया 64.43 के रिकार्ड निम्न स्तर पर पहुंच गया.कारोबारियों के अनुसार बिकवाली दबाव से बाजार में गिरावट आयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.