19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

USIBC ने कहा, निवेश के लिए खुला है भारतीय बाजार, अमेरिकी कंपनियां भी कदम बढाने को तैयार

वाशिंगटन : भारत ने निवेश आकर्षित करने का रास्ता बना रखा है और और अमेरिकी कंपनियां वहां निवेश के लिए आगे बढने को तैयार हैं. यह बात भारत में काम करने वाली अमेरिकी कंपनियों के मंच के प्रमुख ने कही. अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के प्रमुख मुकेश अघी ने भारत में कारोबार का वातारण […]

वाशिंगटन : भारत ने निवेश आकर्षित करने का रास्ता बना रखा है और और अमेरिकी कंपनियां वहां निवेश के लिए आगे बढने को तैयार हैं. यह बात भारत में काम करने वाली अमेरिकी कंपनियों के मंच के प्रमुख ने कही. अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के प्रमुख मुकेश अघी ने भारत में कारोबार का वातारण बेहतर बनाने की दिशा में नरेंद्र मोदी सरकार की पहल की तरीफ करते हुए कहा ‘भारत निवेश के लिए तैयार है और अमेरिका आगे बढने के लिए उत्सुक है.’

इस महीने यूएसआईबीसी की कमान संभालने वाले अघी ने कहा कि अमेरिकी कंपनियां विशेष तौर पर बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 1,500 अरब डालर के निवेश के मौकों के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के 40वें वर्ष में यूएसआईबीसी की सफलता इस बात से आंकी जाएगी कि द्विपक्षीय व्यापार में 500 अरब डालर की वृद्धि हुई.

उन्होंने कल कहा ‘चुनौतियां हैं लेकिन मैं इसे अवसर की तरह देखता हूं.’ अघी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने एक यात्रा शुरू की है. उम्मीदें बहुत हैं. यदि बडे जहाज को मोडना हो तो समय तो लगता है. माहौल बदलने की कोशिश करें तो इसमें समय लगता है. इसमें शायद ज्यादा लंबा समय लगे.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें