अहमदाबाद : निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने आज गुजरात भर में 23 नई ग्रामीण शाखाएं खोलने की घोषणा आज की. बैंक ने यह कदम वित्तीय समावेशन पहल के तहत उठाया है. इसके साथ ही राज्य में बैंक की ग्रामीण शाखाओं की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. राज्य में उसकी अब कुल 236 शाखाएं हैं.
आईसीआईसीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख राजीव जोशी ने कहा, बैंक ग्रामीण तथा समावेशी वृद्धि को महत्व देता है. इसी रख के साथ हमने 23 ग्रामीण शाखाएं शुरु की हैं जो अब तक बैंकिंग सुविधाओं से वंचित गांवों में सेवाएं देंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.