Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
अरुण जेटली ने दिलाया भरोसा, दिल्ली में भाजपा की हार से आर्थिक सुधारों पर नहीं पड़ेगा असर
नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अमेरिका के विदेश मंत्री के साथ अपने साझा प्रेस कान्फ्रेंस में आज कहा कि दिल्ली चुनाव में हमारी हार के बावजूद हम सुधारों की रफ्तार को धीमा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार सुधारों के रास्ते पर आगे बढने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार में […]
नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अमेरिका के विदेश मंत्री के साथ अपने साझा प्रेस कान्फ्रेंस में आज कहा कि दिल्ली चुनाव में हमारी हार के बावजूद हम सुधारों की रफ्तार को धीमा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार सुधारों के रास्ते पर आगे बढने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद हम चार चुनाव जीते हैं और अगर एक चुनाव हार जाते हैं तो इसका यह मतलब नहीं हैं कि हमने जो सुधार शुरू किये हैं, उसे हम रोक देंगे. वित्तमंत्री आज अमेरिकी वित्तमंत्री जेक ल्यू के साथ साझा प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि वैश्विक निवेशकों को भारत में आकर्षित करने में हमारी गहरी रुचि है. उन्होंने कहा कि हम विनिर्माण क्षेत्र में निवेश बढाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के साझा हित में मिल कर काम करना जरूरी है. वित्तमंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के पिछले कुछ वर्ष कठिनाई भरे रहे हैं.
वहीं, अमेरिकी वित्तमंत्री जैक ल्यू ने कहा कि भारत और अमेरिका आपसी हित में आर्थिक रिश्तों में अहम प्रगति की है. उन्होंने कहा कि भारत में आर्थिक क्षेत्र में अहम सुधारों की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भारत में निवेश बढाने के लिए प्रयास कर रही हैऔर इसके लिए और भी कई कदम उठाने की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement