Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
2015 में भी कच्चे तेल की कीमत गिरने का अनुमान
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला 2015 में भी जारी रहेगा. बिजनेस की खबरों को प्रमुखता से कवर करने वाली समाचार एजेंसी रायटर ने अपने एक सर्वे के आधार पर यह दावा किया है. हालांकि इस सर्वे में कहा गया है कि 2015 के उत्तरार्द्ध में इसकी कीमतों में हल्का सुधार आयेगा. एजेंसी […]
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला 2015 में भी जारी रहेगा. बिजनेस की खबरों को प्रमुखता से कवर करने वाली समाचार एजेंसी रायटर ने अपने एक सर्वे के आधार पर यह दावा किया है. हालांकि इस सर्वे में कहा गया है कि 2015 के उत्तरार्द्ध में इसकी कीमतों में हल्का सुधार आयेगा.
एजेंसी ने 33 अर्थशास्त्रियों और तेल की कीमत के विश्लेषकों के अध्ययन के आधार पर यह रिपोर्ट दी है. इस दल के अर्थशास्त्रियों ने अपने अध्ययन के आधार पर कहा है कि 2015 में क्रूड की औसत दर 58.30 डॉलर प्रति बैरल होगा. यह नया अनुमान पिछले महीने इसके मूल्य के लगाये गये अनुमान से 15.70 डॉलर कम है. महीने दर महीने क्रूड की कीमतों के लगाये जाने वाले अनुमान में यह अंतर 2008-09 के बाद सर्वाधिक है. 2015 में कच्चे तेल की कीमतों का जो औसत अनुमान लगाया गया है, वह 2005 के बाद अबतक सबसे कम है. हालांकि इस बीच जून में तेल उत्पादक देशों का संगठन ओपेक अपने उत्पादन पर विचार करेगा.
आने वाले समय में कच्चे तेल की कीमतों में कमी 42 डॉलर से भी नीचे देखने को मिलने का अनुमान है. 2015 के पहली तिमाही के आखिर तक कीमतें 40 डॉलर प्रति बैरल तक जाने का अनुमान है. अनुमान है कि 2014 में क्रूड की कीमतें 33.40 से 50.40 अमेरिकी डॉलर के बीच रहेगी. अनुमान है कि पहली छमाही में क्रूड की कीमतें औसत 40 डॉलर के आसपास रहेंगी. उल्लेखनीय है कि जून में क्रूड की औसत कीमत 49.57 अमेरिकी डॉलर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement