नयी दिल्ली: दिसंबर माह में समाप्त हुए बजाज ऑटो लिमिटेड की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 861.24 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 4.78 फीसदी कम है.
इससे पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 904.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है.आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 5,520 करोड़ रुपये रही यह पिछले साल इसी तिमाही में 5,294.55 करोड़ रुपये थी.
दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री मामूली रूप से घटकर 9,84,520 वाहन पर आ गयी थी जो पिछले साल की इसी तिमाही में 9,93,690 वाहन थी.इस तिमाही में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 8,45,000 रही, जबकि तिपहिया वाहन बिक्री 1,39,000 वाहन हो गयी.
अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल 4,90,000 वाहनों की बिक्री की, जिससे कंपनी को 2,680 करोड़ रुपये की आय हुई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.