13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 160 अंक टूटा

मुंबई : भारी उतार.चढ़ाव भरे कारोबार में बैंकिंग, वाहन और रीयल्टी शेयरों में मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 160 अंक टूटकर बंद हुआ. 2013-14 के लिए मौद्रिक नीति में रिजर्व बैंक द्वारा ‘सख्त’ रख अपनाने से निवेशक मायूस हुए. पिछले तीन कारोबारी सत्र में 449 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स […]

मुंबई : भारी उतार.चढ़ाव भरे कारोबार में बैंकिंग, वाहन और रीयल्टी शेयरों में मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 160 अंक टूटकर बंद हुआ. 2013-14 के लिए मौद्रिक नीति में रिजर्व बैंक द्वारा ‘सख्त’ रख अपनाने से निवेशक मायूस हुए. पिछले तीन कारोबारी सत्र में 449 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 160.13 अंक कमजोर होकर 19,575.64 अंक पर बंद हुआ.

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 55.35 अंक की गिरावट के साथ 5,944 अंक पर आ टिका. कारोबार के दौरान यह दिन के निचले स्तर 5,930.15 अंक पर आ गया था. रिजर्व बैंक ने आज अल्पकालिक रिण की ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया और नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को पूर्व स्तर पर अपरिवर्तित रखा जिससे उद्योग और शेयर बाजार मायूस हुए.

ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक के इस बयान कि आर्थिक वृद्धि.मुद्रास्फीति की चाल को देखते हुए नीतिगत दर में और नरमी की गुंजाइश सीमित है, बैंक, वाहन और रीयल्टी शेयरों में बिकवाली शुरु हो गई. बिकवाली की मार सबसे अधिक बैंकिंग शेयरों पर पड़ी जिससे आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी को मुनाफा वसूली के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें