वाशिंगटन:केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा रक्षा, बीमा आर दूरसंचार समेत अन्य प्रमुख क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई )के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से भारतीय अर्थव्यवस्था को बहु–प्रतीक्षित प्रोत्साहन मिलेगा.
भारतीय उद्योग परिसंघ(सीआईआई )के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने प्रेट्र से कहा ‘‘यह भारत के लिए बहुत अधिक, निर्भीक और उल्लेखनीय कदम है.सुधार की घोषणा बुहत महत्वपूर्ण समय में हुई है क्योंकि देश वृद्धि और राजकोषीय घाटे के लिहाज से चुनौतियों का सामना कर रहा है.उन्होंने कहा इससे हमारी आय, निवेश और भारतीय कंपनियों की वृद्धि में मदद मिलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.