Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
सरकार कसेगी मनमाने विमान किरायों पर नकेल
नयी दिल्ली : सरकार इकोनॉमी श्रेणी में विमान यात्रा के लिए अधिकतम किराये की सीमा 20,000 रुपये तय करने पर विचार कर रही है. इससे एयरलाइंस न तो मनमाना किराया वसूल सकेंगी और न ही बाजार को बिगाडने वाले किराये की पेशकश कर सकेंगी, जिससे उनकी खुद की वित्तीय सेहत प्रभावित हो. सरकार की तरफ […]
नयी दिल्ली : सरकार इकोनॉमी श्रेणी में विमान यात्रा के लिए अधिकतम किराये की सीमा 20,000 रुपये तय करने पर विचार कर रही है. इससे एयरलाइंस न तो मनमाना किराया वसूल सकेंगी और न ही बाजार को बिगाडने वाले किराये की पेशकश कर सकेंगी, जिससे उनकी खुद की वित्तीय सेहत प्रभावित हो.
सरकार की तरफ से बजट एयरलाइन स्पाइसजेट प्रकरण के बाद यह प्रस्ताव सामने आया है. स्पाइसजेट पूरे साल के दौरान प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने के लिए निचले किरायों की पेशकश करती रही और अब स्थिति यह है कि वह खुद नकदी संकट से जूझ रही है.
नागर विमानन मंत्रालय के एक आंतरिक नोट में कहा गया है, न्यूनतम और अधिकतम हवाई किराया तय करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.
इकोनॉमी श्रेणी में अधिकतम किराया करीब 20,000 रुपये तय करने की जरुरत है. सरकार का विचार है कि कई कंपनियां किरायों में भारी छूट की पेशकश की वजह से भारी घाटा उठाने की स्थिति में पहुंच गई हैं. कुछेक मामलों में तो किराये एयरलाइंस की परिचालन लागत को भी पूरा नहीं करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement